Top Engineers के लिए MNC's की India पर नजर |वनइंडिया हिंदी

2018-11-17 376

In India, the number of research and development centers of multinational companies increased to 976 in 2017 compared to 943 in 2016, this year it is estimated to reach 1005, technology is becoming the axis of every type of industry, so engineers will be able to make all the companies Are becoming the major limbs of In such a case, India is the only country with multinational companies where compulsory skilled engineers can find adequate numbers.

#SoftwareCompanies #MNC #JOBS

भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों की संख्या 2016 में 943 के मुकाबले 2017 में बढ़कर 976 हो गई, इस साल यह संख्या बढ़कर 1,005 तक पहुंचने का अनुमान है, टेक्नॉलजी हरेक प्रकार के उद्योग की धुरी बन रही है, इसलिए इंजिनियर सभी कंपनियों के प्रमुख अंग बनते जा रहे हैं। ऐसे में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सामने भारत ही ऐसा देश है जहां अनिवार्य कौशल वाले इंजिनियर पर्याप्त संख्या में मिल सकते हैं